पुलिस प्रशासन ने नेरवा में जाम की समस्या से निपटने के लिए बेतरतीब खड़े वाहन चालकों पर कसनी शुरू की नकेल।
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस प्रशासन ने नेरवा में जाम की समस्या से निपटने के लिए बेतरतीब खड़े वाहन चालकों पर कसनी शुरू की नकेल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा 18 सितम्बर:
उपमंडल चौपाल के नेरवा में पुलिस विभाग द्वारा मनचले वाहन मालिक जो कि नेरवा बाजार में अपनी गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी कर रफूचक्कर हो जाते थे, पुलिस ने उनके खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं तथा चलान करने शुरू कर दीए है।अब बाजार में जाम से छुटकारा मिलना शुरू हो गया है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा का कहना है कि जब से पुलिस थाना नेरवा में ए एस आई लाइक राम एसआई महेंद्र भंडारी द्वारा पदभार संभाला गया है पूरे नेरवा बाजार में गैरकानूनी तरीके से खड़े वाहन अब नजर नहीं आ रहे हैं मंगत राम शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इनके खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर करते हुए नारेबाजी भी की गई जो कि गलत है। यह अधिकारी बाजार में नोपार्किंग ज़ोन में खड़े वाहन चाहे किसी भी अधिकारी के हो यह प्राइवेट हो यह चालान करने से नहीं कतराते,ऐसे कर्म्मचारियोंका सहयोग किया जाना चाहिए।
गौर हो कि इन कर्मचारियों ने कुछ दिनों पूर्व तहसीलदार नेरवा का भी तीन बार चालान किया था क्योंकि उन्होंने भी अपनी गाड़ी नोपार्किंग में खड़ी की थी। नेरवा बाजार में सभी लोगों ने इनकी सराहना की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |