नेरवा में बीते एक माह से 108 एम्बुलेंस सेवा ठप,लोगों में रोष।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में बीते एक माह से 108 एम्बुलेंस सेवा ठप,लोगों में रोष।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा,21 सितम्बर: उपमंडल चौपाल के सिविल अस्पताल नेरवा में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा पिछले 1 महीने से बंद पड़ी है । नेरवा में 108 सर्विस ना होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सिविल अस्पताल नेरवा 25 पंचायतों का केंद्र बिंदु है यहां पर हर रोज 6 से 7 केस 108 एंबुलेंस की सहायता द्वारा नेरवा अस्पताल लाए जाते हैं लेकिन एक महा से नेरवा मे 108 सेवा बंद पड़ी है और लोगों को 108 सेवा नहीं मिल पा रही है 108 एंबुलेंस गाड़ी जो कि सिविल अस्पताल चौपाल के प्रांगण में खराब पड़ी है, लेकिन विभाग इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
डीएम 108 आकाशदीप का कहना है कि गाड़ियों की कंडीशन खराब हो चुकी है जो कि सड़क पर चलने के काबिल नहीं है, इसलिए जब तक सरकार हमें नई गाड़ियां मुहैया नहीं करवाती तब तक हम सेवा बहाल नहीं कर पाएंगे।गाड़ियों की कंडीशन खराब होने के कारण नेरवा के अलावा हिमाचल में और भी कई 108 सेवाएं बंद पड़ी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |