बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, योजना को सफल बनाने के लिए चौपाल व रुसलाह में करवाया गया कन्या पूजन।
😊 Please Share This News 😊
|
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, योजना को सफल बनाने के लिए चौपाल व रुसलाह में करवाया गया कन्या पूजन।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता 5 अक्तूबर: प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,तथा भ्रूण हत्या को रोकने के लिए नवरात्रो में कन्या पूजन को महत्व दिया जा रहा है जो बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। लोग भी इस कार्यक्रम की सराहना कर रहे है क्योंकि सनातन धर्म मे एक ओर नारी को साक्षात देवी स्वरूप आदि शक्ति माना जाता है ।वंही कुछ लोग अब भी भ्रूण हत्या जैसी दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे कर मानवता को ही शर्मसार कर देते है ।ऐसे लोगो को दंडित करने के साथ ,समाजिक तौर पर परिष्कृत किया जाना चाहिए । इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रुस्लाह के मुख्यालय में आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा कन्या पूजन का आयोजन किया गया इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घिल्ड 2सुदर्शना धनाई क ,नीलम दखाई ,तथा बीना काल्सियक रुस्लाह ने सयुक्त रूप से भाग लिया तथा स्थानीय लोगो व अविभावकों को जागृत किया ।
वहींआईसीडी एस विभाग़ चौपाल ने आंगनवाड़ी कार्यकताओ व विभाग के कर्मचारियों द्वारा लंकडवीर मंदिर में कन्या पूजन करवाया। इस कन्या पूजन का उदेश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देना है। इस कन्या पूजन में सुपरवाइजर कमला रांटा प्रियतमा पोटन, हेत राम , अनीता शर्मा, रंजीता ठाकुर, उषा ओक्टा, सुनीता ठाकुर,गीता मेहता व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (पोषण अभियान ) राकेश कुमार इस कन्या पूजन में शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |