चौपाल के मड़ावग में कार दुर्घटना, चार घायल,घायलों को चौपाल में उपचार न मिलने पर पूर्व कांग्रेस महासचिव ने उठाए सवाल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के मड़ावग में कार दुर्घटना, चार घायल,घायलों को चौपाल में उपचार न मिलने पर पूर्व कांग्रेस महासचिव ने उठाए सवाल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5 अक्तूबर चौपाल: उपमंडल के अन्तर्गत मडावग बाजार से लगभग एक कि०मी० दुर मडावग से माटल रोड पर एक आल्टो कार एच पी 08ए-2747 दुघर्टनाग्रस्त हो गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वाहन मे दो लडकियां व दो लडके सवार थे जिन्हें हलकी चोटें आई है, ये सभी डिग्री कॉलेज चौपाल के छात्र बताए जा रहे है। इस दुर्घटना में आदर्श पुत्र श्याम लाल, रूची पुत्री प्रेम त्यागी निवासी ग्राम धबास, पंकज पुत्र दीप राम व शीतल पुत्री दीप राम निवासी ग्राम बौरा, डाक घर सरांह, तहसील चौपाल को हलकी चोटें आई है, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया परन्तु एक्सरे की सुविधा न होने के कारण उन्हें शिमला रेफर किया गया।
डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है तथा कहा कि दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है, प्रशासन कि ओर से एसडीएम अनिल चौहान ने घायलों को ढाई- ढाई हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किए गए।
उधर कांग्रेस के पूर्व सचिव धिरेंदर चौहान ने कहा कि चौपाल सिविल अस्पताल की स्थिति पशु अस्पताल से भी बदतर है। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक हर जगह अपने भाषणों में चौपाल, नेरवा व कुपवी में सौ-सौ विस्तरों के अस्पताल खोलने का डिन्डोरा पीट रहें है परन्तु किसी भी अस्पताल में मूलभूत सुविधाएँ नहीं है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायलों के चौपाल सिविल अस्पताल में एक्सरे नहीं हो पाए और उन्हें 100 किलोमीटर दूर शिमला रेफर किया गया। उन्होंने ने सिविल अस्पताल चौपाल में सरकार से सभी मूल भूत सुविधाएँ बहाल करने का सरकार से आग्रह किया है तथा कहा कि अगर सरकार चौपाल जैसे दुर्गम क्ष्रेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नही करती तो मजबूरन लोगो को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
