देईया के पास बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत,एक अन्य घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
देईया के पास बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत,एक अन्य घायल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल,2 नवंबर नेरवा: उपमंडल चौपाल के ग्राम पंचायत देईया से लगभग 3 किलोमीटर दूर घडाच के पास आज दोपहर एक बोलेरो कैंपर (H.P.08 2538)के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 2 लोगों में से एक ही घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाड़ी मालिक भोपसिंह खागटा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई उसके साथ एक अन्य व्यक्ति ज्ञान रमचाईक गांव बागना निवासी घायल बताया जा रहा है।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गाड़ी ढँकार में ऐसे स्थान पर फसी है जहाँ बचाव दल का पहुंचना मुश्किल हो रहा है ।घटना का सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
