नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिगोकान गोजूरियों कराटे इंडिया के कराटे बाजो ने लूटी वाहवाही। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

शिगोकान गोजूरियों कराटे इंडिया के कराटे बाजो ने लूटी वाहवाही।

😊 Please Share This News 😊

 शिगोकान गोजूरियों कराटे इंडिया के कराटे बाजो ने लूटी वाहवाही।

डी डी जस्टा

न्यूज़ टुडे हिमाचल 14 नवंबर नेरवा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा के 23 वे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिगोकान गोजूरियों कराटे इंडिया के कराटे बाजो ने इंस्ट्रक्टर के डी जिंटा ब्लैक बेल्ट 1st दन व शक्ति सिंह सीनियर ब्लैक बेल्ट 2nd दन की अगुवाई में 11 कराटे का प्रशिक्षन ले रहे छात्रों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह वर्मा व हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने वर्तमान समय में कराटे की महत्ता ,बेसिक, काता,जूनियर काता,सीनियर काता,शाई फाइट डेमोस्ट्रेसन ब्रेकिंग मार्बल आदि को बखूबी निभाते हुए खूब तालियां बटोरी।डेमो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में कृतिका खागटा,प्रज्वल चौहान, ट्विंकल कामटा, दिवेश कानटा, सारिष्ठ तेगटा, आयुष मस्ताना,अंश शर्मा, आराध्या, आँचल, आर्यवर्धन व अरबाज ने अदम्य साहस का परिचय दिया।काबिले गौर है कि इसके गुरु प्रताप पंवार जो शीहान ब्लैक बेल्ट 7 दन है उनके नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में अंसख्य खिताब दर्ज है इस बात का सभी प्रतिभागियों को फक्र है और सभी सदैव प्रयासरत रहेंगे गुरु की शिक्षा को आम जनमानस तक ले जा सके।

इस दौरान सीनियर इनस्ट्रक्टर डी डी जस्टा ने सामान्य भाषा में आम जन को को कराटे की बारीकियों को समझाने का प्रयास किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]