चौपाल उपमंडल के कुपवी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत दो घायल
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के कुपवी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत दो घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 14 दिसंबर चौपाल: चौपाल उपमंडल की तहसील कुपवी के अंतर्गत पहिंजाड़ी नाला के पास आज प्रात करीब 2:00 बजे के आसपास एक पिकअप (HP08A03136) दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि यो पिकअप गाड़ी उत्तराखंड के विकास नगर से सामान लेकर जुबली की तरफ जा रही थी परंतु पहिंजाड़ी नाला के पास चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया तथा गाड़ी करीब 200 फुट नीचे गहरे नाले में जा गीरी।
मरने वाले की पहचान लाल सिंह पुत्र सीताराम जुबली निवासी के रूप में की गई है, तथा घायलों में मेहर सिंह पुत्र बलिया राम व राजेंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह के रूप में की गई है।
उधर प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 10 हज़ार व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी तौर प्रदान किए गए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |