चौपाल भाजपा अध्यक्ष मंगतराम ने गठित की कार्यकारिणी, प्रताप शर्मा व वीरेंद्र वर्मा को फिर से महामंत्री पद की ज़िम्मेदारी।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल भाजपा अध्यक्ष मंगतराम ने गठित की कार्यकारिणी, प्रताप शर्मा व वीरेंद्र वर्मा को फिर से महामंत्री पद की ज़िम्मेदारी।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 दिसंबर चौपाल: 11 नवंबर को हुए चौपाल भाजपा मंडल चुनाव मैं मंगतराम शर्मा को मंडल अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने अब नई कार्यकारिणी का गठन किया है । नई कार्यकारिणी में प्रताप शर्मा व विरेंद्र वर्मा को दोबारा महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वरिष्ठ भाजपाई देवदत्त शर्मा मोहन चौहान श्याम धीरटा व विनोद झगटा को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि बलदेव समटा, प्रताप चौहान,सुनील मेहता बिना बघायक को सचिव व किशोरी शर्मा को कार्यालय सचिव बनाया गया है। वही शशि चौहान को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि जगदीश सूद को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली है। मीनू चंदेल, संगीता, उषा गजटा, सुदर्शना ठाकुर, मीरा शर्मा सुमन जनदेव वनिता, विमला सिसोदिया कमला देवी सहित करीब 30 लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है जबकि विधायक बलबीर सिंह वर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधा रमन शास्त्री, शशि दत्त शर्मा, सीमा मेहता, सुरेंद्र चौहान सहित करीब 140 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मंडल में शामिल किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |