इस पुल से गुज़रना खतरे से खाली नही,जान हथेली पर रखकर पुल पार करने को मजबूर स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग।
😊 Please Share This News 😊
|
इस पुल से गुज़रना खतरे से खाली नही,जान हथेली पर रखकर पुल पार करने को मजबूर स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 जनवरी चौपाल:- उपमंडल की कुपवी तहसील के सामवी गांव में नदी पर दशकों पूर्व बना पुल जीर्णोद्धार के लिए बाट जोह रहा है। करीब चार पंचायतों के सैकड़ों लोग हररोज़ अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से गुजरते है, वहीं सबसे ज़्यादा चिंता स्कूल जाने वाले बच्चों के अविभावकों को अपने बचो की रहती है क्योंकि खस्ताहाल इस पुल को पार् करते हुए कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस पुल के स्थान पर नया पुल लगाने का आग्रह किया, परन्तु सरकार और प्रशासन की तरफ से इसे गंभीरता से नही लिया गया।
क्षेत्र के सामाजिक संगठन कुपवी चेहता विकास मंच ने मामले को गंभीरता से लेकर उक्त स्थान पर जल्द ही पुल के निर्माण करने का आग्रह किया है,तथा आगाह किया है कि सरकार व प्रशासन अगर जल्द ही इस विषय में उचित कार्यवाही अमल में नही लाई जाती तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |