नेरवा के साथ दीयालडी में 48 वर्षीय महिला की खाई में गिरने से मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा के साथ दीयालडी में 48 वर्षीय महिला की खाई में गिरने से मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 फरवरी नेरवा: उपमंडल चौपाल के नेरवा के साथ लगते दयालडी गांव में आज दोपहर लगभग 11:00 बजे के आसपास एक 48 वर्षीय महिला रीमा की उस समय मौत हो गई जब अपने बगीचे से घास लेकर घर वापस लौट रही थी तभी अचानक उस महिला का पांव फिसला जो कि लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे कि उसके सिर पर काफी गहरी चोट आई, स्थानीय लोगों द्वारा उसे वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब तक इस महिला को अस्पताल पहुंचाया तब तक इस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया मृतक की पहचान रीमा पत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश गांव दयालडी 48 वर्ष के रूप में की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |