चौपाल जुब्बल बस को खदर से चलाने की मांग।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल जुब्बल बस को खदर से चलाने की मांग।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 14 फ़रवरी: उपमंडल चौपाल के ग्राम पंचायत खदर के लिए नेरवा से खदर के लिए कोई भी बस सेवा नहीं है खदर के लिए मात्र चौपाल से एक बस हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती है जो कि चौपाल से ही सवारियों से खचाखच भरी होती है जबकि नेरवा से खद्दर के लिए जाने के लिए लोगों को हजार रुपए देकर किराए के टैक्सी में सफर कर खदर पहुंचना पड़ रहा है खदर से नेरवा के लिए कई स्कूल के बच्चे कॉलेज के बच्चे तथा कई सरकारी कर्मचारी व कई ग्रामीण अपने व्यवसाय के काम से नेरवा आते है लेकिन खद्दर से नेरवा के लिए कोई भी बस सुविधा ना होने के कारण सभी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।कि उधर जो बस चौपाल से जुब्बल के लिए चलती है वह सुबह खाली आती है जिसमें कोई भी सवारी नहीं होती है तथा साय 5:00 बजे जब यह बस नेरवा से चौपाल के लिए चलती है उस समय में भी वह खाली होती है, वहीं यह बस 1:00 बजे नेरवा से चौपाल के लिए बिल्कुल खाली होती है इसमें मात्र ड्राइवर और कंडक्टर ही होते हैं इस बस के खाली चलने से सरकार को भी काफी घाटा हो रहा है यदि यह बस नेरवा से 5:00 बजे खदर के लिए चलाई जाए तो यह बस नेरवा से ही सवारियों से खचाखच भरी होगी तथा लोगों को काफी फायदा होगा इस बस के चलने से 3 पंचायतो केे लोगों को फायदा होगा, जिसमें ग्राम पंचायत नेरवा ग्राम पंचायत चांजू और ग्राम पंचायत खदर के कई गांव को इस बस का लाभ मिलेगा प्रधान ग्राम पंचायत खदर बनिता शर्मा पूर्व प्रधान सीमा भंडारी गोपाल शर्मा कुंदन शर्मा दुलाराम दीप राम सीता राम संजय शर्मा कमलेश बिट्टू छाजू राम कमलेश कुमार ने सरकार से मांग की है कि इस बस को जुबल से खदर के लिए चलाया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |