नेरवा में वाहन चालकों नही प्रशासन का डर, पांच की जगह, ठूंस रहे है पच्चीस सवारियां, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा।
|
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में वाहन चालकों नही प्रशासन का डर, पांच की जगह, ठूंस रहे है पच्चीस सवारियां, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 फ़रवरी नेरवा: नेरवा में मनचले वाहन चालको के द्वारा गाड़ियों में ओवरलोडिंग करने पर कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है नेरवा में हर रोज छोटी गाड़ी वाले अपनी गाड़ियों में लोगों को बोरियों की तरह ठूस रहे हैं जिससे की गाड़ियों में अधिकतर ओवर लोडिंग हो रही है जो गाड़ियां सामान ढोने के लिए यूज़ की जाती है पिकअप बोलेरो कैंपर उन पर ये लोग सवारियां

ढो रहे हैं इन्हें ना ही तो पुलिस प्रशासन का डर है और ना ही किसी अधिकारी का इन्हें तो लोगों से पैसे ऐंठने का मजा पड़ा हुआ है उधर पुलिस विभाग व प्रशासन भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती नेरवा के अंदर अधिकतर इस तरह के हादसे होते हैं उसके बाद भी प्रशासन इन मनचले वाहन चालकों पर शिकंजा नहीं कसने मेंं नाकाम रहा है।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
[responsive-slider id=1466]
