चौपाल से 9 किलोमीटर दूर खगना के पास जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त, क्लीनर की मशीन के नीचे दबने से मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल से 9 किलोमीटर दूर खगना के पास जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त, क्लीनर की मशीन के नीचे दबने से मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 फ़रवरी नेरवा: बीते दिन लगभग 12:00 बजे के आसपास चौपाल से 9 किलोमीटर दूर खगना में एक जेसीबी मशीन Hp82 1363 सड़क की अचानक मशीन सड़क से नीचे लुढ़क गई मशीन में बैठा क्लीनर मशीन की चपेट में आने से मशीन के नीचे दब गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रविंद्र कुमार सन ऑफ शेर सिंह गांव बुगल पोस्ट ऑफिस पैंथल उम्र 24 वर्ष डिस्टिक कांगड़ा के रूप में की गई है घटना की सूचना जैसे ही पुलिस थाना चौपाल को मिली पुलिस थाना चौपाल से एचसी नरेश कुमार व उनके सहयोगी ने घटनास्थल पर जाकर स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक को जेसीबी के नीचे से निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल द्वारा की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |