स्वयं मास्क बना कर जरूरतमंदों को बांट रही के 10वीं की ये छात्रा।
😊 Please Share This News 😊
|
स्वयं मास्क बना कर जरूरतमंदों को बांट रही के 10वीं की ये छात्रा।
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 मार्च आनी: आनी की ग्राम पंचायत रोपा की एक 10वी के पेपर दे चुकी बेटी खीला भारती सपुत्री श्री मति उर्मिला और पिता कमल राम अपने गांव रोहटी मे खाली समय मे स्वंय मास्क बना कर लोगों को बांटने का पुण्य कार्य कर रही है ।
खीला का कहना है की इस समय लोगों को मास्क लगाने चाहिए और अपना ख्याल रखना चाहिए ।
उनके भाषा अध्यापक गौरव भारती ने कहा की यह एक सराहनीय कार्य कर रही है । उस बेटी का कहना है की मे 30से 40 मास्क बना चुकी हूँ और अभी और बना रही हूँ । और उसने ये कार्य स्वंय करने का निर्णय लिया है ।
ये मास्क गांव के कृष्ण लाल , अनीता , खेम राज , पायल आदि को बांटे गए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
