कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए शिमला शहर में सफाई की व्यवस्था को दिया जा रहा है अधिक महत्व:- पंकज रॉय
😊 Please Share This News 😊
|
कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए शिमला शहर में सफाई की व्यवस्था को दिया जा रहा है अधिक महत्व:- पंकज रॉय
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 5 अप्रैल: नगरनिगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल ने अपने 1100 सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि नगर निगम के ग्यारह सौ कर्मचारी जो विपरीत परिस्थितियों में भी घर-घर से कूड़ा उठाने विभिन्न संस्थानों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में कार्य कर रहे हैं उनका सहयोग सराहनीय है । उनकी वजह से ही है कि नगर निगम का सारा कार्य क्षेत्र एकदम साफ सुथरा नजर आ रहा है। नगर निगम ने वर्तमान में कोरोना वायरस से के संक्रमण से बचने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी इस विषय में आयुक्त नगर निगम ने 17 मार्च को सारे शिमला को 5 भागों में बांट कर प्रत्येक भाग के लिए एक उच्च अधिकारी को सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया था।
नगर आयुक्त पंकज रॉय ने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति में को देखते हुए शिमला शहर में सफाई की व्यवस्था को अधिक महत्व दिया जा रहा है तथा इस विषय में समय-समय पर लोगों के सुझाव और अन्य फीडबैक पर भी कार्य किया जा रहा है। यहाँ यह सूचित करना उचित रहेगा कि नगर निगम ने अपने सभी सफाई कर्मचारियों (SEHB) का वेतन निर्धारित समय से 8 दिन पहले 23.03.20 को ही जारी कर दिया था ताकि उनके परिवारों में को किसी भी परिस्थिति में किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े ।
नगर निगम ने अग्निशमन विभाग से के साथ मिलकर शहर के लगभग 300 स्थानों का को सैनिटाइज किया है यह कार्य पिछले 15 दिन में किया गया है कुछ कार्यालय जैसे प्रदेश सचिवालय, गवर्नर हाउस डीसी ऑफिस,एसपी ऑफिस, बैंक ,हॉस्पिटल, बस स्टैंड ,रेन शेल्टर पब्लिक एटीएम तथा अन्य सस्थानों को बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है।
कोविड-19 के संक्रमण के अंतर्गत वार्डों के अंतर्गत जो लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उनके घरों से कूड़ा उठाने के लिए अलग प्रावधान किया गया है इसके अंतर्गत 5 लोगों की एक टीम बनाई गई है जो उस कूड़े को उठाती है तथा कूड़ा अलग से सेनेटाइज़ करके निष्पादन हेतु भेजा जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
