लॉकडाउन के चलते IPH विभाग के फिटर परस राम ने बेटे की शादी की स्थगित।
😊 Please Share This News 😊
|
लॉकडाउन के चलते IPH विभाग के फिटर परस राम ने बेटे की शादी की स्थगित।
मोहिंदर पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 अप्रैल कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज उपतहसील के शैंशर में इस महीने होने बाली शादी स्थगित की|इस फ़ैसले से जहां प्रधानमंत्री की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील को बल मिला है ,वहीं ग्रामीण क्षेत्र के इस जागरुक कर्मचारी ने कानून का पालन करते हुए अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की है । सैंजघाटी की शैंशर पंचायत के तल्याहरा गांव के बाॅबी ठाकुर की शादी 4 मई से 7मई तक प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना महामारी से घोषित लॉकडाउन के बीच शादी करना ठाकुर परिवार को हज़्म नहीं हो रहा । वर तथा वधू पक्ष ने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश महामारी से ग्रस्त है वहीं सामाजिक उत्सवों के आयोजन करके समाज को खतरे में डालने जैसा कार्य होगा इसलिए शादी स्थिति सामान्य होने पर ही की जाएगी । गिरधारीलाल ठाकुर की सुपुत्री कौशल्या ठाकुर से होने बाली शादी में बारात शैंशर से धाऊगी गांव के लिए जाने वाली थी । लेकिन दोनों परिवार ने सामाजिक रीति-रिवाजों से ऊपर उठकर फैसला लिया । ठाकुर परस राम का कहना है कि बेशक प्रशासन उन्हें सूक्ष्म विवाह करने के लिए स्वीकृति दे देता लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि हम इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेंऔर सरकारी कर्मचारी होने के नाते मेरी सिर्फ जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि समाज की जागरूकता के प्रति जवाबदेही भी बनती है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |