नेरवा से वापस भेजा गया दिल्ली से आए 12 जमातियों को।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा से वापस भेजा गया दिल्ली से आए 12 जमातियों को।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 मई चौपाल: चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील के मूलशाक मे चालीस दिन की जमात मे शामिल हुए दिल्ली के ओखला निवासी 12 जमातीयों को प्रशासन की अनुमति के बाद दिल्ली भेजा गया। ओखला के यह सभी बारह जमाती आठ मार्च को मूलशाक पँहुचे थे,इसके बाद 25 मार्च को समूचे भारत मे लोक डाउन होने के बाद यह लोग मूलशाक और जलारा मे अलग अलग घरों मे चार चार लोगों के समूह मे रह रहे थे। इन जमातियों के खाने पीने एवं रहने की व्यवस्था समुदाय के स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी। शुक्रवार को नेरवा अस्पताल मे इनकी स्वास्थ्य जांच करने के बाद इन्हें एक टेम्पो ट्रेवलर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया ! समुदाय विशेष के इन जामतियों की घर वापसी की खुशी से इनके चेहरे खिल उठे। इन जमातियों को एक टेम्पो में दिल्ली भेजा गया है। एक समुदाय के एक साथ बारह लोगों को देख कर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई व हर कोई इनके बारे मे जानकारी जानने को उत्सुक नजर आया। लोगों की उत्सुकता को तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने शांत करते हुए बताया कि जमात मे शामिल होने के लिए आए इन लोगों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री दो माह पुरानी है एवं स्वास्थ्य जांच मे भी यह स्वस्थ पाये गए है, लिहाजा डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। उन्होने लोगों से अपील की है कि दिल्ली भेजे गए गए इन लोगों के प्रति कोई अफवाह ना फैलाएँ ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |