नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिमला ज़िला में इन्स्टीच्यूशनल क्वाॅरेंटाइन के दृष्टिगत  इन स्थानों को किया गया है चिन्हित। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

शिमला ज़िला में इन्स्टीच्यूशनल क्वाॅरेंटाइन के दृष्टिगत  इन स्थानों को किया गया है चिन्हित।

😊 Please Share This News 😊

 शिमला ज़िला में इन्स्टीच्यूशनल क्वाॅरेंटाइन के दृष्टिगत  इन स्थानों को किया गया है चिन्हित।

गिरीश ठाकुर 

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो शिमला, 13 मई : जिला दण्डाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज यहां जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में इन्स्टीच्यूशनल क्वाॅरेंटाइन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के आवासीय क्षेत्रों को इस कार्य के लिए उपयोग में लाने के आदेश जारी किए।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत बाहर से आने वाले संभावित और संदिग्ध मामलों के व्यक्तियों को इनमें रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके तहत जिला के विभिन्न विभागों के विश्राम गृहों तथा फील्ड होस्टलों व होस्टल आदि को उपयोग में लाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत शिमला शहरी क्षेत्र के हिमाचल प्रदेश काॅपरेटिव बैंक गेस्ट हाउस सांगटी, ग्रेंड होटल कालीबाड़ी शिमला तथा होटल मधुवन शिमला को इस सूची में रखा गया है।
शिमला ग्रामीण क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस शोघी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रेस्ट हाउस तारा देवी शोघी, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस सुन्नी, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस जुन्गा, क्लब महिन्द्रा प्रिस्टीन पीक नालदेहरा, जनजातीय भवन ढली, होस्टल एवं गेस्ट हाउस हिप्पा फेयरलाॅन, राज्य संस्थान स्वास्थ एवं परिवार विभाग कुसुम्पटी परिमहल, बालिका आश्रम सुन्नी नई बिल्डिंग को इस सूची में रखा गया है।
ठियोग क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी इंजीनियरिंग काॅलेज प्रगतिनगर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन होस्टल ठियोग प्रगतिनगर, साईं होस्टल शिलारू, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस ठियोग, मतियाना, देहा, कोटखाई, मोतीलाल डेरटा व विक्रांत कपरेट की पीजी आवास सुविधा गुम्मा प्रगतिनगर, सुशांत कपरेट का पीजी आवास गुम्मा, दीपक चैहान का पीजी आवास प्रगतिनगर को इस सूची में रखा गया है।
रामपुर क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का विश्राम गृह रामपुर, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस रामपुर, पोस होस्टल दतनगर, एजीवीएनएल झाखड़ी ज्यूरी (खाली आवास), अखाड़ा टेम्पल रेस्ट हाउस रामपुर, सराहन मन्दिर की धर्मशाला, वन विभाग रेस्ट हाउस एवं लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस तकलेच तथा विद्युत विभाग फिल्ड होस्टल रामपुर को इस सूची में रखा गया है।
कुमारसैन क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस कोटगढ़, थानेधार एवं नारकंडा को इस सूची में रखा गया है।
चैपाल क्षेत्र में राजस्व सदन चैपाल, सराएं भवन सरैण, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस नेरवा, पंचायत भवन नेरवा, राधा स्वामी सत्संग ब्यास नेवटी (नेरवा), धार चांदना, भरानु, कशाह (बमटा) तथा इड़ा को इस सूची में रखा गया है।
रोहडू क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जुब्बल, रैन बसेरा जुब्बल, सराएं भवन हाटकोटी, एचपीपीसीएल हाटकोटी, फोरेस्ट काॅरपरेशन गेस्ट हाउस सावड़ा, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस खड़ा पत्थर, वन विभाग रेस्ट हाउस खड़ा पत्थर, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस रोहडू तथा बचत भवन रोहडू को इस सूची में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होते हैं जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]