नेरवा थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 मई नेरवा:- चौपाल उपमंडल के नेरवा में नाबालिग से बलात्कार का मामला उजागर हुआ है पिछले कल नेरवा तहसील के कानदल में सातवीं कक्षा में पड़ रही नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की शिकायत लड़की के परिजनों ने गुड़िया हेल्पलाईन पर की ,जिसकी सुचना थाना नेरूवा को दी गई और थाना नेरूवा से ASI मनसा राम अपनी पुलिस टिम के साथ गांव कांदल जाकर पिडीत लडकी के ब्यान दर्ज किये गये और आत्मा राम पुत्र गुलाब सिंह गांव कादल डाकघर टिक्करी तहसील नेरूवा उर्म करीब 40 वर्ष, नितेश पुत्र बारू राम गांव कादल तहसील नेरूवा उर्म करीब 30/32 वर्ष, के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उपरोक्त दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया है।
पिडीत महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है । पुलिस द्वारा थाना नेरूवा मे मु०न० 34/20 धारा 376,506 भा०द०सं० व धारा 4 पोस्को अधिनियम के तैहत मुकदमा दर्ज करके तफतीश शुरू कर दी गई है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |