चौपाल: मड़ावग के सागर गोगटा ने नीट की परीक्षा पास कर एप्पल बैल्ट का बढ़ाया मान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: मड़ावग के सागर गोगटा ने नीट की परीक्षा पास कर एप्पल बैल्ट का बढ़ाया मान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल,30 अक्तूबर: चौपाल क्षेत्र के मड़ावग इलाके से संबंध रखने वाले युवा सागर गोगटा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना किया पूरा,इस उपलब्धि के चलते सागर गोंगटा के माता पिता गदगद है इस उपलब्धि के लिए छात्र सागर ने स्कूल के शिक्षकों एवं माता पिता को इसका श्रेय दिया है।एक अन्य छात्रा आरजू ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया इन दोनो ने अपने क्षेत्र की सेवा करने का सपना संजोया हुआ है। आरजू के पिता मोहम्मद गुलजार पुलिस विभाग नेरवा में हेड कांस्टेबल है व सागर गोगटा के पिता बालम गोगटा पेशे से पत्रकार व मड़ावग क्षेत्र के व्यवसाई हैं। छात्रों की इस उपलब्धि से अभिभावक विद्यालय प्रबंधन व समस्त क्षेत्रवासी गौरान्वित है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |