प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट में कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन का शुभारंभ।
😊 Please Share This News 😊
|
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट में कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन का शुभारंभ।
मंदीप राणा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29 जनवरी स्वारघाट:
उपमंडल स्वारघाट के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट में कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन का शुभारंभ एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने किया। खंड चिकित्सा अधिकारी खंड नैना देवी डॉ वाई आर रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविशिलड वैक्सीनेशन में पहले सी एच सी नैनादेवी में 22 जनवरी को 100 लोगों को पहली खुराक दी गई थी। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट में कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया गया जिसमें पहले चरण में 100 लोगों को पहली खुराक दी जाएगी। पहले चरण में स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पहली खुराक दी जाएगी। जिसका शुभारम्भ स्वस्थ्य विभाग ने कार्यरत स्वस्थ्य शिक्षक खंड नैना देवी जस पाल चंद को पहला टीका लगाकर किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई आर रवि ने बताया कि कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन का कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है इसके लिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वारघाट में कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन का पूरा इंतजाम किया गया है। प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की गई है। टीका लगाने के बाद आधा घंटा तक उस व्यक्ति को डॉक्टरों की देखरेख में रखा जा रहा है। पूरी तरह ठीक रहने के बाद लोगों को घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन का दूसरा इंजेक्शन 28 दिन के बाद लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ जतिन बैंस, स्वस्थ्य शिक्षक जस पाल चंद, स्वस्थ्य कार्यकर्ता सीता राम संधू सहित प्रशिक्षित स्टाफ सेवाएं दे रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |