अर्की पुलिस ने बरामद किया युवक से 59.95 ग्राम चिट्ठा, मामला दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की पुलिस ने बरामद किया युवक से 59.95 ग्राम चिट्ठा, मामला दर्ज।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो अर्की,21 जून:– अर्की क्षेत्र में सिंथेटिक नशा अपने पांव पसारता जा रहा है जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है ! आज अर्की पुलिस ने भूमति के समीप सरोग नाला से एक व्यक्ति से 59.95 ग्राम चिटटा बरामद किया ! पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी परमेश कुमार,मुख्य आरक्षी विवेकानंद,व गृह रक्षक पवन सरकारी गाड़ी में भूमति की ओर से अर्की वापिस आ रहे थे तो सरोग नाला के समीप एक व्यक्ति भूमति की ओर से पैदल आ रहा था ! अचानक उक्त व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख कर घबरा गया तथा अपने हाथ से एक पुड़िया को नीचे नाला में फंेक कर भागने लगा ! उसकी इस हरकत पर शक होने पर पुलिस टीम ने उसे गाड़ी से उतर का काबू किया तथा पुड़िया की तलाशी लेने पर उसमें चिटटा पाया गया ! डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गई है !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
