साई पंचायत मे फेरी वालो/अनजान लोगो की एंट्री पर लगाया पूर्णतया प्रतिबंध।
😊 Please Share This News 😊
|
साई पंचायत मे फेरी वालो/अनजान लोगो की एंट्री पर लगाया पूर्णतया प्रतिबंध।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 दिसंबर अर्की:
वर्ष 2021 मे नई ग्राम पंचायत साई अस्तित्व मे आई है ! हिमाचल मे आए दिन किसी न किसी जिले मे फेरी वालो के चोरी डकैती, लूटपाट व अपहरण जैसे वारदात देखकर युवा समाज सेवक हेम राज व युवा प्रतिनिधिमंडल द्वारा 20 दिसंबर 2021 को ग्राम सभा की बैठक मे प्रस्ताव रखा गया जिसमे हाल ही में जिला बिलासपूर मे दो फेरी वालो द्वारा एक 14 साल की लड़की को अगवाह करने का कांड का जिक्र किया गया है! उन्होने कहा सामाजिक सुरक्षा से महत्वपूर्ण कुछ नही हो सकता है ! इससे स्थानीय दुकानदारो के व्यापार पर भी फर्क पड़ता है ! हमारी पंचायत मे भी कोई ऐसी अप्रिय घटना व दुर्घटना न हो हमे अपनी पंचायत मे फेरी वालो अनजान लोगो पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा देना चाहिए! इस प्रस्ताव के समर्थन मे समस्त ग्राम सभा सदस्य पंचायत प्रधान श्री हरीराम वर्मा व युवा पंचायत समिति सदस्य शशि कांत व युवा नेता वेद प्रकाश ठाकुर ने अपनी सहमति देकर प्रस्ताव पारित करवाया !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |