शिमला -रौडी बस रुट को कुनिहार तक बढ़ाया गया।

😊 Please Share This News 😊
|
शिमला -रौडी बस रुट को कुनिहार तक बढ़ाया गया।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 फ़रवरी अर्की: उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत खनलग में शिमला से रौड़ी गांव के लिये चल रही बस को सोमवार से विभाग द्वारा कुनिहार तक कर दिया गया है। यह बस शिमला से प्रतिदिन दोपहर के 12:30 बजे चलती थी और रौड़ी गांव में 2:20 पर पहुंचती थी। अब इस बस की समय सारिणी में भी परिवर्तन कर दिया गया है और अब यह शिमला से सुबह 11:40,पर चलेगी और रौड़ी से वाया जोखाघाटी कुनिहार जाएगी और कुनिहार से 2:30 मिनट पर इसी रूट से वापिस आएगी। यह बस पूर्व की भांति शिमला से वाया धामी ही चलेगी और गलोग से रंगोल जाने के बाद ही रौड़ी व आगे के रूट पर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह गलोग से कुनिहार के लिये सड़क मार्ग का कार्य वर्षों से अधर में ही लटका पड़ा था और ग्रामीणों में सड़क मार्ग को लेकर आम सहमति नही बन पा रही थी, उस समय खनलग गांव के वयोवृद्ध समाजसेवी रामकृष्ण चौहान ने आगे बढ़कर सभी के मध्य सामंजस्य करवाया और इस सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया। वर्ष 2019 में लोकनिर्माण विभाग द्वारा रौड़ी गांव से आगे सड़क मार्ग को बस के लिये पास कर दिया था,उसके बाद से ही ग्रामीण निरन्तर इस सड़क मार्ग पर बस सुविधा के लिए निरन्तर मांग कर रहे थे।
रौड़ी गांव के समाजसेवी प्रेमसिंह चौहान,सुंदर सिंह चौहान और खनलग गांव के रहने वाले राधेश्याम चौहान ने इस बस को चलवाने के लिये विभाग से सम्पर्क शुरू किए और वे लगातार इस बस के लिए प्रयासरत रहे।
जानकारी देते हुए सुंदर सिंह ने बताया कि इस बस के रूट को कुनिहार तक करवाने के लिये वे तीनों कई बार शिमला – दो के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिले। इस बस के चलने से कई पंचायतों के ग्रामीणों को अब प्रतिदिन कुनिहार जाने व आने की सुविधा मिलेगी। इस बस के रूट के विस्तार के लिये स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार, शिमला- दो के क्षेत्रीय प्रबंधक गोविंद ठाकुर का आभार प्रकट किया है। सोमवार को रौड़ी गांव में इस बस के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बस के चालक व परिचालक को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर का भी विशेष आभार प्रकट किया है,क्योंकि इस सड़क मार्ग के रखरखाव को लेकर इनका हमेशा सहयोग मिलता रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
