शिक्षा खंड चौपाल के 84 विद्यालय में केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ननाहर और देवत को बैस्ट एसएससी के खिताब से नवाजा।
😊 Please Share This News 😊
|
शिक्षा खंड चौपाल के 84 विद्यालय में केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ननाहर और देवत को बैस्ट एसएससी के खिताब से नवाजा।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल 27 मार्च: शिक्षा खंड के केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ननाहर व केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला देवत को बेस्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा गया यह सम्मान इन दोनों स्कूलों की प्रबंधन समिति को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान की अध्यक्षता में बीआरसीसी दिनेश नेगी व बीआरसीसी कांता सरेगटा द्वारा दिया गया।बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी पाठशालाओं में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन हर 3 वर्ष के अंतराल में किया जाता है। स्कूल की सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में प्रबंधक समिति अपना सहयोग करती है और जो समिति स्कूल के उत्थान हेतु बेहतर कार्य करती है उसे हर वर्ष संबंधित शिक्षा खंड के खंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा बेस्ट एसएमसी का खिताब दिया जाता है इसी संदर्भ में शनिवार को एक सादे समारोह में शिक्षा खंड चौपाल के 84 प्राथमिक विद्यालयों में इन दोनों पाठशालाओं को यह सम्मान दिया गया इस अवसर पर केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ननाहर की मुख्य शिक्षिका सीमा प्रकाश व केंद्रीय पाठशाला देवत की मुख्य शिक्षिका उषा किरण ने उपस्थित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान बीआरसीसी, उपस्थित शिक्षकों के साथ साथ विभिन्न एसएमसी के अध्यक्षों व सभी सदस्यों का आभार जताया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |