नेरवा में 12 जनवरी से होगी फ़्रेंड्स चैलेंजर कप ट्रॉफी प्रतियोगिता,64 टीमें लेगी भाग।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में 12 जनवरी से होगी फ़्रेंड्स चैलेंजर कप ट्रॉफी प्रतियोगिता,64 टीमें लेगी भाग।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 जनवरी चौपाल:
: फ़्रेंड्स स्पोर्ट्स एवं क्लचरल क्लब नेरवा द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली चैलेंजर कप ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 जनवरी से राजकीय महाविद्यालय नेरवा के प्रांगण में किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 30 जनवरी को होगा। अगले सप्ताह शुरू होने वाली क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ नेरवा नगर पंचायत की अध्यक्षा बबीता तंगड़ाइक द्वारा किया जाएगा,जबकि समापन समारोह के मुख्यातिथि ओजस्वी विजय भंडारी(A-class Govt cont) व विशेष अतिथि के रूप में राजीव भिखटा(अध्यक्ष व्यापार मंडल नेरवा) शिरकत करेंगे। फ़्रेंड्स स्पोर्ट्स एवं क्लचरल क्लब नेरवा के महासचिव जयलाल परसाईक ने जानकारी देते हुए कहा कि 23वीं चैलेंजर कप ट्रॉफी प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 1 लाख 51 हजार रुपए नगद व उपविजेता को 75 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। इतना ही नही सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें भाग लेगी। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की टीमों को प्रवेश शुल्क 15 जनवरी तक जमा करवाना होगा। टीम का प्रवेश शुल्क 5 हजार रुपये रखा गया है। बता दें कि नेरवा में फ़्रेंड्स कप ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन बीते दो दशक से किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में शिखर धवन जैसे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले चुके है। हिमाचल की मशहूर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से यह प्रतियोगिता एक है। हर वर्ष जनवरी माह में ही इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जाता है, यह जानकारी फ़्रेंड्स स्पोर्ट्स एवं क्लचरल क्लब नेरवा के अध्यक्ष सतीश जस्टा व महासचिव जयलाल जलपाईक ने दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |