चौपाल: थुंदल पंचायत के खलेन्टू गांव में भीषण अग्निकांड,एक परिवार के आठ लोग बेघर।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: थुंदल पंचायत के खलेन्टू गांव में भीषण अग्निकांड,एक परिवार के आठ लोग बेघर।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
उपमण्डल चौपाल के अंतर्गत थुंदल पंचायत में अग्निकांड की एक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक खलेन्टू गांव के रहने वाले बालक राम, पुत्र रौन्टू राम के स्लेटपोश मकान में अचानक ने आग लग गई। अग्निकांड की यह घटना रविवार को सामने आई है। हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन शार्ट सर्किट इसका कारण समझा जा रहा है। दुखद यह है कि घर के सदस्य इसमें कुछ भी नहीं बचा पाए। कहा यह भी जा रहा है कि घर के चार सदस्य हाल ही में दिहाड़ी मजदूरी करके करीब 60 हज़ार की नगदी लेकर आये थे, जो कि इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन दोपहर बाद तेज़ हवा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसकी सूचना पंचायत प्रधान सरिता ठाकुर को भी दी गई, उन्होंने मौके पर पहुंच कर स्तिथि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से 10 हज़ार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। बता दें कि की अग्निकांड की इस घटना से बेघर हुआ परिवार बेहद गरीब है और दिहाड़ी मजदूरी करके ही अपना जीवन यापन करते है, ऐसे में इस घटना से उनके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |