मुख्यमंत्री ने किया 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले धर्मशाला बस स्टैंड का भूमि पूजन।

😊 Please Share This News 😊
|
मुख्यमंत्री ने किया 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले धर्मशाला बस स्टैंड का भूमि पूजन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो धर्मशाला:
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम की 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने 15- करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मैक्लोडगंज बस अड्डे का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले धर्मशाला बस स्टैंड का भूमि पूजन भी किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से 1500 एचआरटीसी बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने का है, जो सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों
को अपनाने की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
