मंडी में बस की ब्रेक फेल,सड़क से बाहर लटकी बस, बड़ा हादसा टला।
😊 Please Share This News 😊
|
मंडी में बस की ब्रेक फेल,सड़क से बाहर लटकी बस, बड़ा हादसा टला।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो मंडी:शहर के रामनगर वार्ड के समीप एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार होने के बाद खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि बस नीचे नहीं लुढ़की अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था।मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी। रामनगर वार्ड से होकर जा रही यह बस जैसे ही सन्यारडी के समीप पहुंची तो कैंची पर मोड़ काटने के दौरान अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस की ब्रेक ने काम करना भी बंद कर दिया। बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई। नीचे खाई में गिरने से पहले ही बस की बॉडी जमीन को छू गई और बस बड़ा हादसा होने से पहले ही रूक गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |