चौपाल के क्यारी नाला में भू-संखलन से एक मकान क्षतिग्रस्त,जेसीबी मशीन,पिकअप व मोटरसाइकल मलवे में दबे। ग
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के क्यारी नाला में भू-संखलन से एक मकान क्षतिग्रस्त,जेसीबी मशीन,पिकअप व मोटरसाइकल मलवे में दबे।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल:चौपाल मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सराह के अंतर्गत क्यारी नाला (सराह सड़क ) पर स्लाइड होने से सड़क के किनारे खड़ी एक JCB, एक बलेरो गाड़ी तथा एक मोटरसाइकिल मलवे की चपेट में आ गए । जेसीबी मशीन व मोटरसाइकिल मलवे में पुरी तरह दब चूके हैं। बलेरो केम्पर गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है और गाड़ी सड़क से बाहर की ओर लटकी हुई है।क्यारी नाला सड़क के साथ ही परस राम नाम के व्यक्ति का आधा मकान स्लाइड होने से काफी क्षतिग्रस्त हुआ है ।
जानकारी अनुसार परस राम व उसकी पत्नी, बेटों बहू व पतों को स्थानीय लोगों की मदद से गोरवा गांव के लिए परसराम के भाई के घर लेजाया गया है। सड़क बंद होने के कारण पुलिस वह प्रशासन की टीम मोके पर फोरी राहत व बचाव के लिए भी नहीं पहुंच पा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |