सोलन जिला के कुमारहट्टी-नाहन रोड़ पर रूंदन घोड़ो नामक स्थान पर भयानक नजारा चट्टाने, मलवा और 100 से अधिक चील के पेड़ एक साथ बहते हुए लोगों के घरों में घुसे।
😊 Please Share This News 😊
|
सोलन जिला के कुमारहट्टी-नाहन रोड़ पर रूंदन घोड़ो नामक स्थान पर भयानक नजारा चट्टाने, मलवा और 100 से अधिक चील के पेड़ एक साथ बहते हुए लोगों के घरों में घुसे।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो सोलन:
सोलन जिला के कुमारहट्टी-नाहन रोड़ पर रूंदन घोड़ो नामक स्थान पर भयानक दृश्य पैदा हुआ जब चट्टाने, मलवा और 100 से अधिक चील के पेड़ एक साथ बहते हुए लोगों के घरों में घुस गए। एक घर जिसमें दो परिवार प्रवासी मजदूरों के थे, वो पूरी तरह मलवे से दब गया जिन्होनें भाग कर अपनी जान बचाई। दूसरा परिवार जिसकी पूरी छत मलवे से दब गई। लैन्टर जिस पर गाड़ी और स्कूटर खड़ा था, मलवे में दब गया। घर के बुजुर्ग और परिवार के लोग बेघर होकर सड़क पर खड़े हैं और आसपास के घरों की भी यही स्थिति है। बताया जा रहा है कि एक निजी कम्पनी ने इस पहाड़ पर भवन बनाना शुरू किया और उन्हीं की बेतरतीब खुदाई से यह भयावह दृश्य पैदा हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |