नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बलसन के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता इंदर दमसेठ  ने जताई चौपाल से भाजपा टिकट की दावेदारी, – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

बलसन के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता इंदर दमसेठ  ने जताई चौपाल से भाजपा टिकट की दावेदारी,

😊 Please Share This News 😊

बलसन के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता इंदर दमसेठ  ने जताई चौपाल से भाजपा टिकट की दावेदारी,

अपने फेसबुक एकाउंट पर साझा की जानकारी।:

सभी दर्शकों को मेरा हृदय कि गहराई से प्रणाम।
मेरा नाम इन्दर सिंह दमसेठ है। बलसन का रहने वाला हूँ । मेरा विधान सभा क्षेत्र चौपाल है पिछले लगभग 30 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हूँ। पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ मंडल किसान मोर्चा मैं महामंत्री तथा ज़िला मैं किसान मोर्चा उपध्यक्ष पार्टी कि दी गई जिम्मेदारी को कुशल् पूर्वक निभाने से मुझे कृषि सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया। उसके उपरांत भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ज़िला शिमला का कन्विनर का ज़िम्मा सौंपा गया। पार्टी का कर्मठ कार्यकरता होने के नाते मेरा भी अधिकार बनता है कि मैं भी टिक्ट कि दावेदारी पेश करुँ। आगामी विधानसभा चुनाव मैं अपने विधानसभा क्षेत्र चौपाल से भरतीय जनता पार्टी से टिक्ट कि माँग करता हूँ। मेरा आज तक का जीवन काल अति संघर्षपुर्ण रहा है। जीवन मैं अनेको चूनौतीयो का सामना साहस के साथ निभाने का अनुभव है। सरकार से छोटे व बड़े जनहित कार्य करने का भी लम्बा अनुभव है। यह भी सपष्ट शब्दों मैं केहता हूँ आज तक क्षेत्र मैं अनदेखी हुई है फिर चाहे बात सड़को कि हो स्वास्थय सुविधाओं कि हो बिजली कि हो पानी कि हो आम लॉगो को मुलभुत सुविधाओं से परेशान होना पड़ता है। शिक्षा के लिए बड़े बड़े दावे पेश किये जाते है लेकिन कई जागह् पद खाली पड़े होने के कारण बच्चों का भविष्य अँधेरे मैं जा रहा है। समाज के सभी वर्ग महिला शक्ति युवा पीढ़ी व बुजुर्ग सभी को साथ लेकर विकास् को नई दिशा देने का प्रयास करूँगा। युवा पीढ़ी नशे का शिकार् हो रही है। जिसका कारण प्रत्येक पंचायत मैं खेल का अच्छा मैदान ना होना है। हमारे क्षेत्र के अनुरूप लॉगो कि आजीविका का मुख्य साधन किसानी व बागवानी है। किसान और बगवान उपज पेदा करता है लेकिन किसान और बगवान के हित् मैं कोई भी चर्चा नहीं होती है। इसके अलावा पर्यटन कि दृष्टि से विधानसभा क्षेत्र चौपाल मैं बहुत विकल्प् है लेकिन आज तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया। पर्यटन को बढावा देने से क्षेत्र के ह्ज़रो लॉगो को रोजगार मिल सकता है। इलाके का नम्बरदार होने के नाते देवभूमि कि संस्कृति को मध्य नज़र रखते हुए देव समाज से लेकर सामाजिक सेवा मैं इन्दर सिंह दमसेठ पीछे नहीं रहा है। जय हिंद जय चौपाल जय हिमाचल 🙏

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]