चौपाल शिक्षा खंड के बदलावग स्कूल की दो छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल शिक्षा खंड के बदलावग स्कूल की दो छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
14वर्ष से काम आयु की छात्राओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया गया था जिसमे शिमला जिला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिमला जिला की तीन छात्राओं का चलन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जिसने के लिए हुआ है। तीन में से दो छात्राएं चौपाल खण्ड के राजकीय माध्यमिक पाठशाला बदलावग की है। विद्यालय में कुल तीन छात्राएं है जिसमे से दो का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। शतरंज प्रतियोगिता मैं अधिकतर प्रतिभागी निजि विद्यालय के थे। प्रतियोगिता में एकमात्र सरकारी विद्यालय के प्रतिभागी इस विद्यालय के थे जिनका चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। विद्यालय में कोई भी शारीरिक शिक्षक नहीं है इसके वावजूद भी बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच गए, जिसका पूरा श्रेय क्षेत्र वासियों ने विद्यालय प्रमुख प्रदीप चौहान, सभी अध्यापक वर्ग, विशेष कर कला अध्यापक मनोज भरमाईक और विद्यार्थियों की लग्न एवं मेहनत को दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |