चौपाल: धबास सरैन सड़क मार्ग पर बोलेरों दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: धबास सरैन सड़क मार्ग पर बोलेरों दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत एक घायल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो 13/03/2024 : चौपाल सरैन सड़क हादसे में तीन युवाओं ने अपनी जान गवाई है जिनमे कमलेश(44) पुत्र जीतसिंह गांव डिमो,डा0 सरैन, तहसील चौपाल,देवदत्त(35) पुत्र मुखराम जसौत डा0 सरैन तहसील चौपाल, राजेश(22) पुत्र बेश राम गांव व डा0 सरैन तहसील चौपाल जिला शिमला शामिल है। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैंपर धबास से सरैन की ओर जा रही थी कि धबास कैंची से 3 किलोमीटर दूर चफ़लाह नामक स्थान पर चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने से लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी में जा गिरी। जिससे उसमें सवार चार में से तीन की मौत हो गई, जबकि एक को हल्की चोटें आई है। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |