रामपुर में 25 ग्राम चिट्टे सहित तीन युवक गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
रामपुर में पुलिस ने 25 ग्राम चिट्टे सहित तीन धरे।
न्यूज़टुडे हिमाचल,बीयूरो।
1 अक्टूबर: सोमवार प्रातः रामपुर पुलिस ने प्रभारी पुलिस चौकी रामपुर शहर गंगा देव नेगी के नेतृत्व मे गाडी सख्यां HP01A-5964 स्कारिपोओ से 25 ग्राम चिट्टे सहित तीन युवको को हिरासत में लिया है।पकड़े गए युवकों में सोहन लाल उर्फ काकू पुत्र रामदयाल गाँव कटांडा तैहसील निरमडं, मयूर वर्मा उर्फ लव पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी नरसिह मोहल्ला रामपुर बुशैहर व विनय ठाकुर उर्फ अब्बू पुत्र श्री संजीव कुमार गाँव वायल डाखाना कोयल के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |