फतेहपुर के बीडीओ निलंबित।

😊 Please Share This News 😊
|
किशन कपूर को नसीहत देने वाले बीडीओ निलंबित।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो।
हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और बीडीओ फतेहपुर अरविंद गुलेरिया प्रकरण में आखिरकार बीडीओ पर गाज गिर ही गई है. बीडीओ को प्रेस कॉन्फ्रैंस करना महंगा पड़ गया. विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर डीआरडीए धर्मशाला भेज दिया है। बीते शनिवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर धर्मशाला के नूरपुर के फतेहपुर में गृहिणी सुविधा योजना कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान बीडीओ फतेहपुर कुछ देर के लिए कार्यक्रम से कहीं चले गए, लौटेने पर मंत्री साहब उन पर बरस पड़े। बीडीओ ने इसे लेकर प्रैस कॉन्फ्रैंस की थी, जिसमें उन्होंने मंत्री के व्यवहार को अनैतिक बताया था । खंडविकास अधिकारी का कहना था कि वह मंत्री के व्यवहार से आहत हैं । मंच पर सभी के सामने डांटने से एक गलत संदेश जाता है. जो युवा वर्ग प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें भी इससे अच्छी प्रेरणा नहीं मिलेगी, साथ ही उनका मनोबल गिरता है। बीडीओ ने कहा कि मंत्री सम्मानीय हैं और अगर उनसे कोई गलती हुई है तो उन्हें किसी अलग कमरे में बुलाकर कहा जा सकता था, लेकिन सभास्थल पर मंच पर सभी के सामने फटकार लगाने से उनके आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची है।उन्होंने कहा कि राजनेता भी समाज के लिए एक आदर्श होते है, लेकिन जिस प्रकार एक वरिष्ठ मंत्री का व्यवहार देखने को मिला है, उससे समाज में इसका अच्छा पर अच्छा प्ररभाव नही पड़ेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
