चिट्टे व चरस समेत 7 गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला में चिट्टे और चरस के साथ एक छात्र समेत 7 गिरफ्तार।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 25 अक्टूबर।
पुलिस ने चिट्टे और चरस के दो मामलों में सात युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कॉलेज छात्र भी शामिल हैं। बुधवार देर शाम पुलिस ने ढली के पास चार युवकों से 3.27 ग्राम चिट्टा और दूसरे मामले में पंथाघाटी के पास तीन युवकों से 44 ग्राम चरस पकड़ी।पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस की टीम ढली बाईपास सड़क पर गश्त पर थी। इसी दौरान लंबीधार के पास एक गाड़ी पहाड़ी की ओर खड़ी थी और कुछ युवक इसमें नशे के पदार्थ का इस्तेमाल कर रहे थे।पुलिस ने जब इन युवकों से पूछा तो वह घबरा गए। इस के बाद पुलिस ने तलाशी ली तो प्रदीप (26), विकास कंवर (25) दिनेश (26) और नविंद्र कंवर (27) से 3.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसमें तीन युवक ठियोग के रहने वाले हैं जबकि एक युवक भट्ठाकुफर का निवासी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |