नही रही नन्ही श्रुति, कपड़े,जूते मिले।

😊 Please Share This News 😊
|
नहीं रही लाडली श्रुति , कपडे -जूते मिले ।

न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 27 अक्टूबर।
चूड़धार चोटी से लापता श्रुति अब इस दुनिया में नहीं है। हालांकि पुलिस ने वैज्ञानिक नजरिए से पुष्टि नहीं की है, लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के दल ने देर रात नौहराधार पहुंचकर खुलासा किया है कि जंगल में मिला मानव कंकाल श्रुति का ही है। अहम बात यह है कि श्रुति पर न तो किसी जंगली जानवर का हमला हुआ न ही बाद में शव को किसी जानवर ने छेड़ा।लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि श्रुति की मौत ठंड के साथ-साथ भूख प्यास के कारण हुई होगी। अपने परिवार से बिछड़ने के बाद श्रुति नौहराधार की तरफ आगे बढ़ रही होगी , लेकिन बीच में ही रास्ता भटक गई। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान हजारों ग्रामीण श्रुति को ढांक व पत्थरों के बीच तलाशते रहे, लेकिन मासूम जान जंगल में फंसी हुई थी।
ऐसा भी जानकारी है कि जहां श्रुति का कंकाल बरामद हुआ है,उस से चंद कदम पीछे ही ग्रामीण उसे तलाश करने पहुंचे थे। घटनास्थल से मिली तस्वीरें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि कंकाल श्रुति का ही है, क्योंकि लापता होने के दिन श्रुति ने जो कपड़े पहन रखे थे,वही कंकाल पर मौजूद हैं।
एसपी रोहित मालपानी का कहना है कि कपड़े व जूते मिले हैं, लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती की कंकाल श्रुति का ही है। उन्होंने कहा कि पूरी वैज्ञानिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
गौर हो कि 2 जुलाई 2018 को चूड़धार के तीसरी से 7 वर्षीय श्रुति अचानक लापता हो गई थी, वीरवार दोपहर को नौहराधार के ही तीन भेड़ पालको ने मानव कंकाल को देखा इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
