महामाया पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव।
😊 Please Share This News 😊
|
महामाया पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।
विपिन कुमार
चौपाल,27 अक्टूबर ग्राम पंचायत सरांह के अंतर्गत महामाया पब्लिक स्कूल सरेन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया जिसमे गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सोम दत्त शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, इस समारोह मई स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। स्कूल कि छात्रा रिया शर्मा द्वारा प्रस्तुत “बांठन चली जातरे-जातरे, लौंग-लाची, ताल से ताल मिला आदि गीत गाकर लोगो का खूब मनोरंजन किया। ,इसके पश्चात अभिनव, अपर्णा व अम्बिका ने पंजाबी गानों की प्रस्तुति दी।
सकूल के नन्हे छात्रों साहिल, निखिल, तृप्ति पटियाल, आस्तिक, प्रज्वल् व अनमोल ने लिलिपुट कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्रों द्वारा पेश पहाड़ी नाटी “पारी बोलो ढाक दौ रीडूआ तेरे “को लोगों ने विशेष रूप से सराहा।
स्कूल प्रधानाचार्य सरोज शर्मा ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। स्कूल के चेयरमैन रवि अजटा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अभिभावकों व स्टाफ के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उप-प्रधान ग्राम पंचायत सरेन महेंद्र सिंह ठाकुर, सीताराम ठाकुर, रमेश शर्मा, प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक सरैन दीपक कुमार, स्कूल प्रिंसिपल सरोज शर्मा, चेयरमैन महामाया पब्लिक स्कूल सरेन रवि अजटा आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |