कमलेश बने युवकमंडल के अध्यक्ष।

😊 Please Share This News 😊
|
कमलेश को मिली युवकमंडल की सरदारी।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 12 नवंबर (न्यूजटुडे हिमाचल): चौपाल उपमंडल की मालत पंचायत के चीन गांव में युवकमंडल का गठन किया गया। कमलेश ठाकुर को युवकमंडल का अध्यक्ष चुना गया जबकि सुनील हिमटा को उपाध्यक्ष व अंकुश शर्मा को महासचिव तथा विपिन ठाकुर को सहसचिव चुना गया जबकि रवि ठाकुर को

कोषाध्यक्ष व पवन ठाकुर तथा अक्षय शर्मा को प्रैस सचिव चुना गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
