कार खाई में गिरी,दो की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
कार खाई में गिरी, दो की मौत।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो/16 नवंबर
कुमारसैन के सैंज में एन एच 5 पर वीरवार सुबह एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर से नारकंडा की ओर जा रही कार (एच.पी. 63-5121) सैंज के करीब अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज की ओर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दुर्गेश गुप्ता (32) पुत्र बालादीन गुप्ता गांव व डाकघर नारकंडा व सोनू (27) पुत्र मान सिंह गांव फराल तहसील कुमारसैन की मौके पर ही मौत हो गई
जबकि जीतू शर्मा (24) पुत्र सतविजय शर्मा गांव नारकंडा घायल हुए है। दुर्घटना में घायल हुए जीतू शर्मा को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया है।मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कुमारसैन फूलचंद ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार कोटगढ़ प्रदीप जस्सल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए तथा घायलो को 2 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |