निरमंड से 6 बच्चे लापता।
😊 Please Share This News 😊
|
निरमंड से 6 नाबालिक बच्चे गायब,एक लड़की भी शामिल।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 26 नवंबर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के तहत पुलिस थाना निरमंड के अंतर्गत 6 नाबालिग बच्चों के गायब होने का मामला दर्ज होने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सभी बच्चों की उम्र 15 से 17 के बीच बताई जा रही है। लापता बच्चों में 5 लडके व 1 लडकी शामिल है। ये सभी निरमंड में कोई आईटीआई व कांलेज के छात्र हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार 21नबंमवर को जब ये सभी बच्चे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिवार को इनकी चिंता सताने लगी और परिवार ने अपने स्तर पर अपने सगे संबंधियों व इनके दोस्तों के पास इनका पता किया परन्तु लापता बचों का कोई सुराग नही लगा। अंत में शनिवार को परिवार वालों ने निरमंड थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।पुलिस अब मामले की जांच करने में जुट गई है।
गायव हुए सभी बच्चों को 21 नवम्बर को निरमंड के साथ देवढांक में देखा गया। इसके बाद ये कहां चले गये इसका अभी तक कोई पता नहीं है । इन सभी बच्चों के मोवाईल फोन सवीच आफ बताऐ जा रहे हैं । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गहनता से जांच कर रही है। डीएसपी ने बताया कि इनके साथ दो नेपाली युवतियों भी बताई जा रही हैं। अंदेशा है कि ये सभी नाबालिग नशे के आदि हैं और अज्ञात नेपाली युवतियों के साथ नशे की खोज में ही कहीं निकल गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |