चौपाल के देवत में ट्रैक्टर ने कुचला 6 साल का मासूम । चौपाल कॉलेज में नशाखोरी पर जागरूकता शिविर।
😊 Please Share This News 😊
|
ट्रैक्टर के नीचे आने से 6 साल के मासूम की मौत।
विपिन कुमार
चौपाल 5 दिसम्बर ( न्यूज़टुडे हिमाचल):चौपाल उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत देवत में एक ट्रेक्टर के नीचे आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अनस मोहमद पुत्र अली मोहमद निवासी ग्राम कुम्बडा ग्राम पंचायत देवत तहसील चौपाल सुबह स्कूल के लिए घर से निकला था तो स्कूल के समीप सुबह करीब नौ बजे सड़क पर आ रहे ट्रेक्टर ने टायर के निचे कुचल दिया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई है, अनस मोहमद महामाया पब्लिक स्कूल देवत में पहली कक्षा में पढता था, घटना के पश्चात ट्रेक्टर चालक मौके पर से फरार हो गया था परन्तु बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया है चालक कि पहचान प्रदीप पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम नाया तहसील शिलाई जिला सिरमौर के रूप में कि गई है, सूचना मिलते एस डी एम चौपाल मुकेश रेप्स्वाल तथा डी एस पी संतोष शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के परिवार को पचास हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किये, डी एस पी संतोष शर्मा ने कहा कि बच्चे कि लाश का पोस्टमारटम कर लाश परिजनों को सोंप दी है तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया है।नशाखोरी के विरुद्ध जागरूकता शिविर।
चौपाल कॉलेज में नशाखोरी पर जागरूकता शिविर।
चौपाल 5 दिसम्बर ( न्यूज़टुडे हिमाचल): राजकीय महाविद्यालय चौपाल में नशाखोरी के विरुद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नशे पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता मेंअनामिका प्रथम, उर्वशी दुसरे तथा दीपिका तीसरे स्थान पर रहे, कविता पाठन
प्रतियोगिता में ममता प्रथम, उर्वशी दुसरे तथा सुमन तीसरे स्थान पर रहें, नारा लेखन में सरोजना प्रथम,
सुमन दुसरें तथा मोनिका तीसरें स्थान पर रहें, पोस्टर मेकिंग में सोरव प्रथम, सुमन, उल्का, अजय दूसरें तथा मोनिका तीसरें स्थान पर रहें, शिविर के अंत में
प्रधानाचार्य राम कृषण ने प्रतिभागियों को इनाम प्रदान किये, इस अवसर पर प्रोफेसर कन्या नेगी, डॉक्टर भूषण आजाद, आत्मा राम, देवेंदर भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |