प्रियंका व राहुल गांधी पर अभद्र टिपणी करने वाले शख्स के विरुद्ध चौपाल में रपट, / चौपाल में मनाया गया उपभोगता दिवस।
😊 Please Share This News 😊
|
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के विरुद्ध अभद्र पोस्ट डालने वाले की जल्दी गिरफतारी हो-धिरेंदर चौहान
विपीन कुमार
चौपाल 24 दिसंबर *न्यूज़टूडे हीमाचल*: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव धिरेंदर चौहान कि अध्यक्षता मे कांग्रेस जनों ने भाजपा कार्यकर्ता रणवीर सिंह नेगी द्वारा 21 दिसम्बर को अपनी फेसबुक वाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी व उनकी बहन प्रियंका वाड्रा के विरुद्ध आपति जनक एवम अशोभनीय पोस्ट डालने के विरुद्ध पुलिस थाना चौपाल में एक पोस्ट दर्ज की तथा उपरोक्त रणवीर सिंह को जल्दी गिरफ्तार करने कि मांग की, धिरेंदर चौहान ने कहा कि जंहा एक ओर प्रदेश व केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का सोशल मीडिया पर एक कार्टून तक डालने वालों को गिरफ्तार कर बेवजह परेशान कर रही है वंही दूसरी और भाई बहन के रिश्तों को तार –तार करने वाले शख्स के विरुद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए है तथा किसी भी तरह कि टिपण्णी करने से गुरेज कर रहें हैं, हिंदूवादी पार्टी का दंभ भरने वाली भाजपा का यह दोहरा चित्र दर्शाता है, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंदर शर्मा, इंटक अध्यक्ष रमेश जनदेव, पूर्व प्रधान प्रधान प्रताप नेगी, योगेश अजटा, मनोज चंदेल, विजेश्वर औक्टा, अखिल नेगी भी उपस्थित थे।
उधर डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने कहा कि इस मामले में पहले ही थाना सदर शिमला में प्राथमिकी दर्ज है तथा हमें जो शिकायत मिली है इस पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
चौपाल में मनाया उपभोक्ता दिवस।
चौपाल: नगर पंचायत चौपाल हॉल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया, इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक मनीष राणा तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता धिरेंदर चौहान ने उपस्थित उपभोक्ताओ को उनके अधिकारों बारे जागरूक किया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र मोहन ठाकुर, उपाध्यक्ष सुदर्शना ठाकुर, गैस एजेंसी प्रभारी वीरेंदर शर्मा, रमेश बरागटा, प्रताप नेगी, दीपक पनाइक, कँवर जिंटा, गोपी चंद, कमला देवी सहित अनेक उपभोक्ता उपस्थित थे,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |