खंबे से टकराई कार, एक वन कर्मी की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
खंबे से टकराकर तारों के सहारे लटकी कार, फॉरेस्ट अधिकारी की मौत।
न्यूज़टुडे हिमाचल 31 जनवरी।
रामपुर में एक टियागो कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में कार बिजली के खंबे से जा टकराई,जिसमें सवार फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई है। व 2 अन्य रेंजर और गार्ज को भी चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक रेंजर की पहचान रामलाल के रूप में हुई है, जो शलारू बीटे में डिप्टी रेंजर थे।प्राप्त सूचना के अनुसार, कुमारसेन के पास हुए इस हादसे में कार दो स्टे वायरों के बीच लटक गई। घायलों में मोहन लाल वर्मा तहसील ठियोग वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटगढ़ और गाड़ी चालक कमलजीत चोटिल अवस्था में मिले जिसके सिर-माथे और हाथों से खून बह रहा था। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |