चौपाल में फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला नेरवा में भी प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला,नेरवा में बाजार बंद।
विपिन कुमार
(न्यूज़टुडे हिमाचल)चौपाल 16 फ़रवरी: पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में चौपाल में पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाये गए तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी फूंका गया, चौपाल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं तथा भाजपा नेताओं व् स्थानीय लोगो ने शहीदों के प्रति श्रधांजली अर्पित की, भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों के बलिदान का कर्ज चुका सकें यह मुमकिन नहीं लेकिन उनकी शाहदत के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ जितना संभव है अपना फर्ज जरूर निभाया जा सकता। सभी ने मिलकर देश के लिए शहीद होने वाले हर सैनिक की शाहदत व उसके परिवार के प्रति अपने फर्ज निभाने में पीछे नहीं हटने की कसम भी खाई, इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवदत शर्मा, भाजपा नेत्री सीमा मेहता, योगेश शर्मा, पंकज शर्मा, सोम दत्त शर्मा तथा प्रेम शर्मा सहित सेंकडो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वहीं व्यापार मंडल नेरवा के आह्वान पर वीरवार को भारतीय सेना के काफिले पर एक आतंकी हमले में काश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेरवा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पडी ! इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों ने ग्यारह बजे तक अपनी दुकाने बंद रखी व नेरवा स्थित डुंडी मंदिर के प्रांगण में हजारों लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी ! इस अवसर पर लोगों ने पकिस्तान की अर्थी को जूतों की माला पहना कर नेरवा बाजार में घुमाया व नेरवा थाने के समीप पकिस्तान की अर्थी की पिटाई कर उसे आग के हवाले किया ! इस अवसर पर नापाक पकिस्तान की इस घिनौनी हरकत पर हर शख्स गुस्से से भरा नजर आया ! व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा,उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट,महासचिव रमेश कांटा,कोषाध्यक्ष मोनू सूद,पूर्व नायब तहसीलदार मोहि राम चौहान,श्याम डमाल सहित सभी लोगों ने सरकार से मांग की है कि पकिस्तान को उसकी इस हरकत की सजा शीघ्र से शीघ्र दी जाये ! लोगों का कहना है कि बर्दाश्त की सभी सीमाएं समाप्त हो चुकी है अब पकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ चुका है ।
चौपाल में जांचा 60 लोगो का स्वास्थ्य जांचा
(न्यूज़टुडे हिमाचल)चौपाल 16 फ़रवरी: तहसील मुख्यालय चौपाल में आयुर्वेदिक विभाग ने एक शिविर का आयोजन किया जिसमें अनीमिया, रक्तचाप इत्यादि की जाँच की गई,
इस शिविर में करीब 60 लोगो के सवास्थ्य की जाँच कि गई, इस शिविर में डॉ धर्मेंदर सिसोदिया ने स्तनपान तथा स्वच्छता बारे विस्तृत जानकारी दी, इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रोशन शर्मा, राजेश मेहता, वीरेंदर शर्मा, प्रकाश चंद, मनीता शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिलामंडल पदाधिकारी भी उपस्थित थी,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |