कुते ने नोच डाला 8 वर्षीय बालक।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में 8 वर्षीय बालक को कुते ने नोचा, शिमला रेफर।
सुरेश कुमार
नेरवा,21फ़रवरी (न्यूज़टुडे हिमाचल): नेरवा से 5 किलोमीटर दूर बटेरा गांव में एक 8 वर्षीय बालक इमरान पुत्र ईसा गांव बटेरा तहसील नेरवा को पागल कुत्ते ने उसके मुंह पर वार कर पूरी तरह जख्मी किया यह बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक कहीं से एक पागल कुत्ता वहां से आया और इस पर झपट पड़ा तथा इसके मुंह पर पूरी तरह से वार किया और होंट के दो टुकड़े कर डाले और मुंह पर भी घाव बना डालें जिससे कि उसका पूरा मुंह खून से लथ-पथ हो गया इतने में इब्राहिम के पिता ईसा ने अपने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर देखा तो उसे एक पागल कुत्ता पूरी तरह से काटने लगा था तभी उसने वहां से कुत्ते को भगाया और अपने बच्चों को उस कुत्ते से छुड़ाया उसके बाद उसे सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहां डॉक्टर शैली ने उसे प्रथम उपचार स्टिच व ड्रेसिंग कर शिमला को रेफर किया जिससे कि 102 एंबुलेंस की सहायता से शिमला ले जाया गया उधर एसडीएम चौपाल मुकेश रेेपस्वाल ने ₹5000 की फौरी राहत प्रदान की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |