भारी बर्फबारी के बीच जनसमस्याएं सुनने डटे रहे विधानसभा उपाध्यक्ष। घर-घर जाकर जाना लोंगो का दर्द।
😊 Please Share This News 😊
|
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बर्फबारी के बावजूद घर-घर जाकर सुनी टेपा के लोगो की समस्याएं।
जावेद मोहम्मद
चुराह,7 मार्च,(न्यूज़ टुडे हिमाचल):विधानसभा उपाध्यक्ष ने देवीकोठी में लोगो से डोर टू डोर लोगो की समस्याए सुनी ओर प्रशासन को सख्त आदेश दे दिए गए है कि नुकसान की रिपोट तैयार कर दी जाए अगर इसमें कोई भी कर्मचारी अगर कोताही बर्तता हैं तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उसके बाद भारी बर्फबारी में उपाध्याय अपने काफिले के साथ टेपा की ओर निकल पड़े जैसे जैसे आगे निकलते गए बर्फ़बारी ओर ज्यादा हो रही थी लेकिन उनके कदम कही नही रुके वो टेपा में पहुच गए जहाँ पर आधा दर्जन गांव के लोगो से मुलाकात की ओर लोगो की समस्याए भी सुनी और खुद भी इस स्थिति का जायजा लिया क्योंकि इस भारी बर्फबारी में हम मानते हैं कि लोगो को काफी नुकसान पहुचा है जिससे दो पंचायतों में ये समस्या आई थी उपमंडल चुराह के तहत दूरदराज ग्राम पंचायत टेपा में बीते दिन भारी बर्फ बारी से ग्लेशियर की चपेट में आने से दो घराट और एक पुल बह गया था इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपमंडल की यह दुर्गम पंचायत है। यहां करीब आठ फीट तक बर्फबारी हुई थी।
वीरवार को यहां चार फीट तक हिमपात है।बर्फबारी के कारण यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ने उपाध्यक्ष से बताया कि इलाके में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। इस कारण अब उन्हें खाने के सामान के लिए परेशानी पेश आ रही है। स्थानीय निवासी के दो घराट ग्लेशियर की चपेट में आने से बह गया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने उपाध्यक्ष से गुहार लगाई है कि देवीकोठी,टेपा मार्ग अभी तक बहाल नही हुआ है इस को जल्द बहाल कर यहां खाद्य सामग्री,व आटे की खेप पहुंचाई जाए।
स्थानीय पंचायत प्रधान लता ठाकुर व पूर्व प्रधान ध्यान सिंह ने बताया कि ग्लेशियर की चपेट में आने से दो घराट और एक पुल का नामोनिशान मिट गया है। पंचायत में आठ फीट तक बर्फबारी हुई थी जिसके बाद लोगो को मक्की की पिचाई,व गेंहू की पिचाई करने के लिए कोई भी साधना नही है।इस लिए लोगो को आटा पहुचाया जाए ताकि लोगो को समस्या न हो इस पर गौर फरमाते हुए विधान सभा उपाध्याय ने पूर्ण अस्वाशन दिया कि एक दो दिन में जल्द आप लोगो को आटे की खेप पहुचाई जाएगी।ओर कल से दो मशीनों को रॉड खोलने के लिए लगा दिया जाएगा ताकि आप लोगो को आ रही समस्या का समाधान निकाल दिया जाएगा।हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं कि भारी बर्फ़बारी में जितना भी नुकसान हुआ है उसके रिपोर्ट तैयार करके मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि बर्फबारी के दौरान लोगो का काफी नुकसान हुआ है हम पूरा प्रयास कर रहे हैं इस पर स्थानीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा की टेपा पंचायत में लोगों को राशन की ही कमी आ रही थी जिसके चलते यह परेशानी लोगों को सहनी पड़ी विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगो आश्वासन दिया की टेपा पंचायत में किसी प्रकार भी की भी राशन की समस्या नहीं आएगी एक-दो दिन में उनके लिए आटे की खेप पहुंचाई जाएगी ताकि गरीब परिवार भरपेट गुजारा कर सकें क्योंकि हम मानते हैं कि भारी बर्फबारी के कारण टेपा में दो घराट ग्लेशियर की चपेट में आ गए हैं जिसके बाद लोगों को पिसाई करने के लिए कोई भी साधन नहीं है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |