नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नेरवा में एससी मोर्चा की बैठक,सांसद विरेंद्र कश्यप व विधायक वर्मा रहे मौजूद। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

नेरवा में एससी मोर्चा की बैठक,सांसद विरेंद्र कश्यप व विधायक वर्मा रहे मौजूद।

😊 Please Share This News 😊

चौपाल में छुआछूत फैलाने वाले व्यक्ति को होगी जेल बलबीर वर्मा।

सुरेश कुमार

नेरवा,10 मार्च,(न्यूज़ टुडे हिमाचल):उपमंडल के चौपाल के नेरवा में भारतीय जनता पार्टी ऐसी मोर्चा चौपाल का सम्मेलन किया गया जिसमें चौपाल के भारतीय जनता पार्टी ऐसी मोर्चा के सेंकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि एमपी वीरेंद्र कश्यप व चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा मौजूद रहे, वहीं राकेश डोगरा अध्यक्ष एससी मोर्चा जिला महासू टीकम बंधु उपाध्यक्ष जिला महासू मंडल अध्यक्ष बीजेपी चौपाल मंगतराम शर्मा महिला मोर्चा अध्यक्षा रमला रांटा मीडिया प्रभारी रेखा मनसाईक बीजेपी विस्तारक बहादुर सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एमपी वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा दलितों का शोषण कीया है  लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो सभी दलित वर्ग के लोगों को  सम्मान व सभी को एक समान सा दर्जा दिया गया जिसमें और भारतीय जनता पार्टी ने दलित वर्ग व सभी समुदाय के लोगों को एक जैसा समझा और सबसे ज्यादा आरक्षण दलित वर्ग के लोगों को दिया गया उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की सरकार ने देश में विभिन्न योजना चलाई जिसमें किसान जन धन योजना के तहत हर गरीब परिवार के खाते में हर साल ₹6000 आएगे, उधर गृहिणी उज्जवला योजना के तहत हर गरीब परिवार को मुफ्त में गैस चूल्हे आवंटित किएगए है, वृद्धा पेंशन को 80 साल से घटाकर 70 साल किया। विधायक वर्मा ने कहा कि चौपाल क्षेत्र में एससी बस्ती के सभी गांव में सड़क पहुंच चुकी है यदि कोई ऐसी बस्ती सड़क से वंचित है तो मैं बहुत ही जल्द उनके लिए सड़क बनाऊंगा उन्होंने यह भी कहा कि चौपाल में अभी कई ऐसे गांव है जहां पर दलितों के साथ अभद्र व्यवहार व छुआछूत का व्यवहार किया जाता है मैं इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा यदि ऐसी के साथ कोई ऐसा मामला मेरे सामने आया तो मैं उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भिजवाऊगा।  इसके बाद विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने राजकीय उच्च विद्यालय शवाला का भी उद्धघाटन किया तथा  स्कूल भवन के निर्माण के लिए ₹400000 देने का भी ऐलान किया विधायक वर्मा ने कहा कि नेरवा में बाईपास बनने के लिए ₹30000000 की मंजूरी भी मिल गई है। शवाला में हेलीपैड बनने के लिए ₹3000000 की मंजूरी भी मिल चुकी है जिसका की अतिशीघ्र टेंडर लगवाया जाएगा।

इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत पुजारली गीता शर्मा व उप प्रधान यशपाल लोटा प्रधान ग्राम पंचायत रुसलाह नीरू कलसाईक व समस्त लोगों ने विधायक बर्मा का आभार व्यक्त किया उन्होंने विधायक बर्मा से नाव धार से चंडीगढ़ के लिए बस की मांग रखी। इसके उपरांत विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने शटल से शलन के लिए बनी 8 किलोमीटर रोड का भी उद्घाटन किया तथा इसमें बस को हरी झंडी देकर रवाना किया।

इस अवसर पर एससी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मंडल चौपाल कीरपा राम पिसटा सचिव नेकराम भारती उप सचिव रमेश कश्यप मोहन लाल नानटा रोशन लाल नानटा पांशुराम गगनदीप कांलटा प्रकाश डोगरा बिना बघाईक एफएससी के चेयरमैन शशि चौहान बीजेपी विस्तारक शिलाई भादर सिंह उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]