नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नकरोड़ बाजार में पार्किंग न होने से लोग परेशान। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

नकरोड़ बाजार में पार्किंग न होने से लोग परेशान।

😊 Please Share This News 😊

नकरोड़ बाजार में पार्किंग न होने से लोग परेशान।

जावेद मोहम्मद

चुराह,10 मार्च (न्यूज़ टुडे हिमाचल): चंबा-तीसा मार्ग पर स्थित नकरोड़ बाजार में वाहनों के बेतरतीब तरीके से खडे़ होने से घंटों जाम लगना आम बात हो गई है। मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण राहगीरों की आवाजाही जोखिमपूर्ण हो गई है। इसके अलावा कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबा-तीसा मुख्य मार्ग का मुख्य बिदू होने के अलावा दस पंचायतों के लोगों की आवाजाही का नकरोड़ मुख्य केंद्र है, इस कारण नकरोड़ बाजार में दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है। नकरोड़ बाजार में पार्किंग स्थल न होने से आड़े-तिरछे वाहन खड़े रहने से जाम की समस्या लोगों व कारोबारियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। इसके अलावा कब कहां राहगीर वाहन की चपेट में आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। नकरोड़ बाजार के बाहरी हिस्से में पाíकंग स्थल का निर्माण करने के अलावा टै्रफिक पुलिस कर्मचारी की तैनाती से ही समस्या का स्थायी हल हो सकता है। उन्होंने बाजार में बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर जाम की स्थिति पैदा करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी मांग की है। बाजार से गुजरते राहगीर कई बार वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं। ऐसे में इनकी रफ्तार पर नकेल कसने की जरूरत है।

 

नकरोड़ बाजार में पाíकंग निर्माण के लिए कई बार मांग उठाई जा चुकी है। लोगों की मांग जायज है, क्योंकि पाíकंग की काफी समय से कमी महसूस की जा रही है। पाíकंग निर्माण के लिए जल्द कदम उठाए जाएं।

गनी मोहम्मद, निवासी नकरोड़।

 

यदि नकरोड़ में पाíकंग निर्माण किया जाता है तो जाम से निजात मिल जाएगी। लेकिन अभी तक कोई भी कदम उठता नहीं दिख रहा है। प्रशासन तथा सरकार को पाíकंग के लिए उचित कदम उठाने होंगे।

*-शमीम खान, निवासी नकरोड़।*

 

नकरोड़ बाजार में प्रतिदिन लोगों की आवाजाही लगी रहती है। अधिकतर लोग यहां पर निजी वाहन लेकर आते हैं, जबकि टैक्सी सहित अन्य वाहनों की आवाजाही भी भरपूर है। पाíकंग का निर्माण करवाना जरूरी है।

*-कुतबदीन, स्थानीय दुकानदार।*

 

वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यदि पाíकंग निर्माण नहीं किया जाता है तो समस्या और विकराल हो जाएगी। समय रहते पार्किंग समस्या को दूर किया जाना चाहिए।

*-प्रेम ठाकुर, निवासी नकरोड़।*

 

नकरोड़ में पाíकंग न होने के कारण यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। पाíकंग निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय लोग आवाज बुलंद कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अभी तक पाíकंग का निर्माण नहीं किया गया है।

*-याकूब खान, निवासी नकरोड़।*

 

यहां पर पाíकंग की बहुत आवश्यकता है। क्योंकि हर दिन सैकड़ों वाहनों के माध्यम से लोगों की आवाजाही होती है। पाíकंग न होने के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

*-सलीम खान, निवासी नकरोड़।*

 

पाíकंग के अभाव में लोग नकरोड़ बाजार में सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं। इसे जाम की स्थिति पैदा होती है। लोग निजी वाहनों में यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन वाहन खड़े करने के लिए जगह तक नहीं है।

*-हनीफ मोहम्मद, निवासी नकरोड़।*

 

यदि नकरोड़ बाजार के आसपास पाíकंग का निर्माण होता है तो लोगों को वाहन खड़े करने में सुविधा मिलेगी। वहीं सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

*कमल कुमार, निवासी नकरोड़।*

 

पहाड़ी क्षेत्रों में पाíकंग की काफी समस्या रहती है। पाíकंग समस्या को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि पाíकंग के अभाव में लोगों को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके।

*-हेमचंद वर्मा, एसडीएम तीसा।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]